मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के क्रम में शुक्रवार की रात्रि घोसी पुलिस ने गश्त के दौरान दो शराब तस्करों को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी सचितानन्द यादव मयफोर्स मझवारा बाजार में शांति ब्यवस्था को ले गश्त पर थे कि मुखबिर की सूचना पर मझवारा बाजार स्थित शराब की दुकान के पीछे से अमरनाथ राय पुत्र कांता राय निवासी कसारी, थाना रानीपुर, मऊ एवं अंगद जायसवाल पुत्र जीवित बंधन निवासी कैराना थाना खानपुर ,जनपद गाजीपुर को 456 सीसी में कुल 86 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 27 लीटर देसी अप मिश्रित शराब कुल 113 लीटर नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । तलाशी के दौरान उक्त अभियुक्तों के पास से नाजायज शराब की बिक्री का चार हजार चार सौ पचास रुपये भी बरामद हुए। उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 210/ 20 धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा धारा 188/ 270 /270 /272/ 273 भा० द० वि० के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गण को न्यायालय चालान किया गया।