कोरोना जैसी जानलेवा संक्रामक महामारी को धार्मिक रंग देना दुःखद:-मौलाना अरशद मदनी

लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालो पर सख्त कार्यवाही हो:- मौलाना अरशद मदनी

नई दिल्ली:- कोरोना वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व की मानवजाति पर सबसे बड़ा खतरा है और बिना सामूहिक प्रयास के इससे बचना नामुमकिन है इसके लिए सभी को लॉकडाउन की शर्तो को मानना चाहिए. अभी हाल ही में लॉकडाउन के नियमो के उल्लघंन को लेकर तब्लीगी जमात मरकज़ के संबंध में मीडिया में होने वाले नकारात्मक प्रचार के संदर्भ में मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि अगर मरकज ने लॉकडाउन के नियमो की अवहेलना की हो तो उसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और ये भी देखना चाहिए लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में कहा कहा धार्मिक, सामाजिक और व्यक्तिगत गतिविधियां हुई जिसमें लॉकडाउन के नियमो का उल्लघंन हुआ.

मरकज के मुद्दे पर मौलाना मदनी ने कहा कि मरकज का आयोजन कई महीनों पहले से ही आयोजित था फिर भी मरकज प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील “जो जहां है, वही रहे” का पालन किया और मस्जिद मे ठहरे हुए यात्रियों कि जानकारी संबंधित प्रशासन को दी और उन्हें बाहर निकालने का अनुरोध भी किया लेकिन प्रशासन ने जमात की मांग को अनसुना किया. मदनी ने कहा कि मरकज के मसले पर प्रशासनिक लापरवाहियां हुई जिसकी जांच आवश्यक है.

लॉकडाउन के संबंध में मदनी ने कहा कि देश में कई जगह लॉकडाउन के नियमो का घोर उल्लघंन हुआ है जिसकी जांच की जानी आवश्यक है.
अंत में मौलाना मदनी ने कहा कि मरकज मुद्दे को लेकर कोरोना जैसी महामारी को धार्मिक रंग देना शर्मनाक है और जो भी ऐसी सोच रखते है वो अपने धार्मिक एजेंडे की आड़ में कोरोना के खिलाफ विश्वव्यापी लड़ाई को कमजोर कर रहे है

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity