मुज़फ्फरुल इस्लाम घोसी,मऊ।स्थानीय नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य में कोरोना संक्रमण की जाँच को ले थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है।जहाँ तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडरॉव, दोहरीघाट क्षेत्र के संदिग्ध मरीजों की भी थर्मल स्क्रिनिग यहीं की जा रही। एक बजे तक बुधवार को तकरीबन 225 कोरोना संदिग्ध मरीजों की थर्मल स्क्रीनग की गई।इमरजेंसी मरीजों को अधीक्षक एक के आर्या द्वारा देखने के उपरांत गम्भीर रोगियों को जिला अस्पताल हेतु रेफर किया जा रहा।
मौके पर उपलब्ध दवाइयों का वितरण करते हुए मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कोरोना संक्रमण की जाँच की जा रही। वहीँ क्षेत्र में जाँच हेतु तीन टीमें बनाई गई है अस्पताल परिसर में असोलेशन वार्ड में 15 बेड बनाये गए है।अस्पताल परिसर में कोरोना संक्रमण की जाँच हेतु लगाए गए डॉक्टरों ने पीपी किट नहीं पहन रखा था। अस्पताल परिसर में बाहर से आने वाले लोगों हेतु सिनेटाइजर की ब्यवस्था भी नहीं की गई थी। अस्पताल परिसर में साफ सफाई को ले अस्पताल प्रबंधन काफी सक्रिय दिखा।