कांग्रेस के दिग्गज़ नेता पूर्व सांसद पूर्व मंत्री मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद के निधन के तीसरे दिन भी नेताओं का खिराजे अकीदत पेश करने के लिए तांता लगा रहा। देश प्रदेश के नेता मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद को खिराजे अकीदत पेश करने के लिए उनके नूह स्थित निवास पर पहुंचे थे। इसके अलावा
सभी धर्मों के स्थानीय लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें याद किया।
राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चौधरी खुर्शीद अहमद एक युग पुरुष थे, उन्होंने पूरा जीवन इस इलाके के विकास के लिए लगाने का काम किया था। वो एक बेहतरीन शिक्षाविद, प्रशासक, योग्य व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी अमिट छाप हरियाणा के हर हिस्से, हरियाणा सरकार, प्रशासन व देश में एक विशेष योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि ये उनके लिए व्यक्तिगत छती है क्योंंकि उनके पिता व चौधरी खुर्शीद अहमद गहरे दोस्त थे, रोज साथ उठते बैठते थे। उन्होंने खुद चौधरी खुर्शीद अहमद के साथ काम किया और उनकी अगली पीढ़ी आफताब अहमद के साथ भी काम किया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वो आफताब अहमद व पूरे परिवार के साथ खड़े हैं।
कल खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आफताब अहमद को शौक संदेश भेजा था।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र विधायक कुलदीप बिश्नोई, सांसद व पूर्व मंत्री चौ धर्मबीर सिंह, विधायक
सुरेंद्र पवार, विधायक जयतीर्थ दहिया,
पूर्व जस्टिस निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री ए सी चौधरी, पूर्व मंत्री धर्मबीर गाभा, पूर्व मंत्री सकुंतला बघवाडिया, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत, पूर्व सीपीएस सुल्तान सिंह, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, पूर्व एसपी महाराज सिंह, वशिष्ट गोयल समाजसेवी, रोहतास बेदी, रोहतास खटाना सोहना, एडीसी विक्रम सिंह, कर्मवीर सिंह सैनी
सहित हज़ारों लोगों ने खिराजे अकीदत पेश की।