मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ।घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुजार बुजुर्ग के पास सोमवार की शाम बेख़ौफ़ बदमाशों ने बैंक मित्र से एक लाख पच्चीस हजार रुपये की लूट के बाद चौथे दिन भी कोतवाली पुलिस पीड़ित को जांच के नाम पर घुमा रही है ।चौथे दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में कोताही बरत रहीं है। पीड़ित बैंक मित्र थाने एवं बोझी चौकी का चक्कर लगाते लगाते परेशान है । आये दिन हो रहे लूट एवं चोरीयो में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।पुलिस अधीक्षक पीड़ितों के साथ सही समय पर न्यायोचित कार्यवाई करने का चाहे लाख दावे कर ले किन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही है।कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में लूट,चोरियों,अपराध की बाढ़ सी आ गई है बदमाश घटनाओं को अंजाम दे बड़े आराम से फरार हो जा रहे है। पुलिस की संरक्षण में क्षेत्रों में सारे आम घूम रहे है
पीड़ित न्याय हेतु थाने के चक्कर लगाते लगाते पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने को मजबूर है।वहीँ क्षेत्र में व्यापारियों ,सम्भ्रांत नागरिकों,बुद्धिजीवियों का एक तबका थाने जाने से कतराने लगे है तो वहीँ स्थानीय दलालों की बाढ़ सी आ गई है। अलग अलग क्षेत्रों में दर्जनों चोरियों का खुलासा अभी तक पुलिस करने में नाकाम है तो कुछ चोरियो से पीड़ित लोग थाने के दरवाजे तक पहुँच पुलिसिया कार्यवाही से परेशान हो घर वापस हो जाते है या वापस होने के लिये मजबूर किया जाता है। कोतवाली गेट से सटे बैट्री चोरी सहित नगर में दर्जनों चोरियां इसका जीता जागता उदाहरण है।