नई दिल्ली:शाहीन बाग़ में एक महीने से जारी प्रोटेस्ट पर अब सरकार बोखला चुकी है इस को लेकर हाई कोर्ट में पार्टीशन भी डाला गया था लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया था लेकिन अब बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि शाहीन बाग के लोग खुद ही घर चले जाएं तो बेहतर है, मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रदर्शन की वजह से शाहीन बाग के लोगों की परेशानी बढ़ रही है और वे नाराज हो रहे हैं, इसलिए अच्छा होगा कि प्रदर्शनकारी अब घर चले जाएं, बता दें कि राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए के खिलाफ करीब एक महीने से शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी है, प्रदर्शनकारी शाहीन बाग में बीच सड़क पर 24 घंटे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़क से हटने के लिए तैयार नहीं हैं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार जब तक सीएए को वापस नहीं लेगी हम सड़क से नहीं हटंगे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखेंगे,
शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क है, इस सड़क को खुलवाने की मांग को लेकर रविवार को सरिता विहार के लोगों ने रैली निकाली, इन लोगों का कहना है कि प्रदर्शन की वजह से सड़क बंद है, उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के एक महीने गुजर गए हैं, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का बयान इसी रैली के बाद आया है, मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रदर्शन की वजह से शाहीन बाग के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन्हें अब ये रास्ता खाली कर देना चाहिए, शनिवार को मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीएए के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं,