दीपिका ने JNU जाकर हमें बताया कि किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं,तुम्हें सलाम दीपिका:अनुराग कश्यप

नई दिल्ली :दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) का दौरा करने के बाद सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रेंड कर रही हैं।इस मामले को लेकर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने दीपिका के जेएनयू कैंपस में जाने और 5 जनवरी की शाम हुई हिंसा में घायल हुए छात्रों से मिलने की तारीफ की है. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि हमें इसके लिए दीपिका पादुकोण की तारीफ करनी चाहिए कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया. जिस तरह से वह कैंपस मे गईं और उन्होंने छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष से हाथ जोड़कर मुलाकात की, उससे इतना तो साफ है कि वह आइशी के दर्द को महसूस कर रही थीं. हमें इसके लिए दीपिका की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए.

दीपिका ने हमें बताया कि किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं
कश्यप ने कहा कि दीपिका ने ऐसा करके हमें बताया कि किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. आज देश में डर का माहौल है, दीपिका ने इस डर के माहौल को नकार दिया है. आज लोग इस डर की वजह से ऊबने लगे हैं. अनुराग कश्यप ने कहा कि मुझे न तो सरकार से डर लगता है और न ही पुलिस से. ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर ये मुझे जेल में डालेंगे तो मुझे पता है कि मैं अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके कैसे बाहर आ सकता हूं. लेकिन सड़कों पर घूमने वाला कोई आदमी जो बगैर किसी डर के घूम रहा है आपको डरा सकता है. ये लोग किसी मकसद के तहत सड़कों पर हैं.

उनकी फिल्म छपाक आने वाली है
आपको बता दे कि दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए पिछले 2 दिनों से दिल्ली में है। दीपिका पादुकोण एक ऐसे समय मे JNU पहुँची है जब उनकी फिल्म छपाक आने वाली है ऐसे समय मे जब कोई फ़िल्म आता है तो लोग कुछ भी बोलने से डरते है लेकिन दीपिका ने इसकी परवाह किए बिना छात्रों से मिलने पहुँच गई।दीपिका पादुकोण जैसे ही JNU पहुंची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों की खूब प्रतिक्रिया आने लगी। भक्तों ने दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक का बायकॉट करने का ट्रंड शुरू कर दिया

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity