NRC और CAA‌ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों के 2 बसों को आज फिर दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

नई दिल्ली : देश भर नागरिकता संशोधन बिल और NRC पर जमकर प्रदर्शन हो रहा है। CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रो पर पहले दिल्ली पुलिस ने बरबर्ता की और अब UP में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर UP पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें तोड़ दी है। जिसके खिलाफ देशभर में आवाज़ें उठ रही है।

पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें तोड़ दी है
UP पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आज जामिया के छात्रों ने UP भवन का घेराव करने का फैसला किया था। UP भवन का घेराव करने जा रहे बसों में से 2 बसों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बताते चलें दिल्ली के दरियागंज (Daryaganj CAA Protest) में पिछले शुक्रवार रात नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने डीसीपी दफ्तर के बाहर खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया था. लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस मामले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 8 नाबालिग शामिल थे. नाबालिगों को हिरासत में लेकर थाने में रखने पर अदालत ने पुलिस को फटकार लगाई है.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity