पटना. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और संभावित एनआरसी (NRC) का विरोध देश भर में जम कर हो रहा है। कई राज्य सड़क पर उतर कर अपना प्रदर्शन कर रहे है। और अब यह प्रदर्शन बिहार में भी देखने को मिल रहा है। CAA और NRC के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को बिहार बंद बुलाया है. इसे देखते हुए प्रशासन ने राज्य भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पुलिस मुख्यालय ने भी अलर्ट जारी किया है.
आरजेडी कार्यकर्ता सड़कों पर
बंद के मद्देनजर राजधानी पटना में दो हजार अतरिक्त पुलिस बल के साथ 50 मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. वहीं बंद को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में आरजेडी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. कई जगहों पर अहले सुबह आरजेडी कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने सड़कों पर उतरे. जहानाबाद में जहां ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया वहीं पटना-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क के साथ कई जिलों में भी जाम लगा दिया गया है।
इसी बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि मैं हिन्दू हूँ और भारतीय भी हूँ पर CAA और NRC के खिलाफ हूँ