नए साल में मोदी सरकार की एक और सौगात ,पेट्रोल कीमत में रिकार्ड बढ़ोतरी के लिए रहें तैयार।

नई दिल्ली. नए साल में पेट्रोल की कीमतें एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं. राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 83.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. लगातार 29 दिनों तक भाव न बढ़ने के बाद बुधवार को पेट्रोल के भाव में 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, और डीजल भी 25 पैसे तक महंगा हुआ है. देश की राजधानी में आज एक लीटर डीज़ल की कीमत 74.12 रुपये है. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी ने वैश्विक स्तर पर एनर्जी डिमांड को प्रभावित किया है. कई देशों में वैक्सीनेशन शुरू होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई है.

देश में ट्रांसपोर्टेशन और ईंधन की दरों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे सरकार पर टैक्स दरें कम करने का भी दबाव बढ़ा है. बता दें कि रिफाइनरी प्राइस के अलावा ईंधन पर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स और डीलर्स कमिशन भी ईंधन के दाम में जोड़ा जाता है.
मोदी सरकार में हर चीज रिकॉर्ड तोड़ रही है ,महंगाई अपने चरम पर है ,आज़ाद भारत में बेरोजगारी अपने सबसे ऊँचे पायदान पर है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com