अशफाक कायमखानी।जयपुर।
भाजपा सरकार मे सदस्यों को सरकारी स्तर पर नामित करने से लेकर पूर्ण बोर्ड गठित होने के बाद अब तक चर्चा मे रहे राजस्थान वक्फ बोर्ड के रिक्त चल रहे तीन सदस्यों के पद को भरते हुये राज्य सरकार द्वारा चूरु जिले से डा, खानू खान, जयपुर से शिया प्रतिनिधि डा.राणा जैदी व जोधपुर से अस्मा को सदस्य नामित करने के बाद जारी चर्चा अनुसार अब लगने लगा है कि जल्द ही डा. खानू खान के नेतृत्व मे पूर्ण बोर्ड का गठन हो जायेगा।
नो सदस्यीय पूर्ण बोर्ड मे वर्तमान मे मुतवल्ली कोटे से चयनित शोकत अली व मोहम्मद यूसुफ एवं बार कोंसिल आफ राजस्थान से नासीर नकवी, तथा ब्यूरोक्रेट कोटे से राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जमील अहमद के अतिरिक्त सांसद/पूर्व सांसद कोटे से अश्क अली सदस्य है। इनके अलावा डा. खानू खान, डा.राणा जैदी, व अस्मा नामक तीन सदस्य ओर नामित होने के बाद मात्र एक विधायक कोटे से सदस्य चयनित होना बाकी है। जिसके चुनाव भी जल्द हो सकते है।
भाजपा सरकार के समय नामित तीन सदस्यों मे से अबूबक्र नकवी चेयरमैन बनने के बाद न्यायालय के आदेश के बाद उक्त तीन सदस्यों की सदस्यों के नामित करने को वैध नही मानने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने पर मोहम्मद यूसुफ कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर अब तक काम कर रहे थे। जो काफी विवादों मे रहे बताते।
कुल मिलाकर यह है कि सरकार द्वारा तीन सदस्यों के नामित करने के बाद जल्द विधायक कोटे से एक सदस्य के चूने जाने के बाद चैयरमैन को चूना जायेगा। चैयरमैन की दोड़ मे खानू खान सबसे आगे बताये जा रहे है।