MEEM ने बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में किया फूड किट का वितरण ।।
सीतामढ़ी:
दिल्ली और आस-पास के युवाओं के द्वारा गठित समाजिक संगठन *मीम* की बिहार से पहचान वर्ष 2017 में हुई जब यह टीम बिहार में आये प्रलयकारी बाढ़ में पहली बार बिहार के पूर्वी चम्पारण पहुंची। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर स्थानीय समाजिक संगठनों के सहयोग से घर-घर तक मदद पहुंचाने की कोशिश की। टीम ने अपने कार्य करने के अंदाज से चम्पारण और सीतामढ़ी के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित किया और वह इस संगठन से जुड़ने लगे। इस वर्ष जुलाई में जब प्रलयकारी बाढ़ ने बिहार में दस्तक दिया और सीतामढ़ी जिला के साथियों ने मदद की गुजारिश की तो *इरशु ताज और वसीम कुरैसी* को दिल्ली से सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखण्ड के बाढ़ग्रस्त परिवारों को चिन्हित करने के लिए भेजा गया। स्थानीय साथी *मिनहाज खान, अरशद खान, शादाब अनवर, गुफरान असद, सद्दाम खान और क़ादिर खान आदि* के साथ मिलकर टीम ने बैरगनिया प्रखण्ड के पिपराढी सुल्तान, चकवा तकिया टोला और चकवा गांव के लगभग 350 परिवारों को चिन्हित किया और खाने का किट वितरण किया।
Fazlul Mobeen