चाईजुर रहमान,असम:-असम के शैक्षिक क्षेत्र मे काम करते आ रहे सामाजिक संगठन “मरहूम ईद्रिश आली मेमोरियल स्टेट लाईब्रेरी एवं एजुकेशनल रिचार्च चेन्टर” असम द्वारा बारपेटा जिला के भेल्ला मे गरीब मुस्लिम परिवार के तालेबा के बीच स्कुल बेग और पेड़ का पौधा वितरण किया गया। मरहूम वाचिकुर हुसैन के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम मे संस्था के संस्थापक तथा मिल्लत टाईम्स, असम के पत्रकार चाईजुर रहमान, रिटायर्ड फौजी आनोवार हुसैन, भेल्ला बाजार जामे मस्जिद के शाही इमाम हाफिज आब्दुल कालाम समेत बहुत सारे बिशिष्ट लोग मौजूद थे।
कुल चलिश (40) प्राथमिक विद्यालय के छोटे छोटे तालेबा को स्कुल बेग और पेड़ का पौधा प्रदान किया गया। इसको लेकर बच्चो के बीच खुशी का लहर देखने को मिला। शाही इमाम आब्दुल कालाम के कुरान शरीफ तिलावत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे तालेबा के माता-पिता अलावा स्थानीय बहुत सारे लोग उपस्थित रहे। लोगो ने कार्यक्रम की पर सराहना और तारीफ जाहिर की।