सीतामढ़ी, मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट बिहार राज्य मदरसा बोर्ड शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा आयेाजित होने वाली फौकानिया (मैट्रिक) मौलवी (इंटर) की परीक्षा आगमी 11 से 16 जनवरी तक होगी। परीक्षा के लिए जिले में 14 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। फौकानिया के लिए 10 एवं मौलवी के लिए 4 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। फौकानिया एवं मौलवी में कुल 5567 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। फौकानिया में कुल 3958 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि मौलवी की परीक्षा में 1609 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी । प्रथम पाली 8.45 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रशनपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली एवं प्राचार्य मौलाना अब्दुल अहद ने बताया कि मदरसा रहमानिया मेहसौल केन्द्र पर 514 छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोट बाजार के प्राचार्य मौलाना मो मुर्तुजा नदवी ने बताया कि उक्त केन्द्र पर 541 छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह ओरियन्टल मिडिल स्कूल केन्द्र पर 267, मथुरा हाई स्कूल केन्द्र पर 535, मिडिल स्कूल गीता भवन डुमरा केन्द्र पर 330, मिडिल स्कूल बेलसंड केन्द्र पर 131, मदरसा अजीजिया जामा मस्जिद पुपरी केन्द्र पर 252 प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल पुपरी केन्द्र पर 362, तिलक साह मिडिल स्कूल पुपरी केन्द्र पर 579, कन्या मिडिल स्कूल केन्द्र पर 447 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मौलवी परीक्षा के लिए चार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। मिडिल स्कूल सोनबरसा टोले पुपरी परीक्षा केन्द्र पर 493, मारवाड़ी मिडिल स्कूल पुपरी केन्द्र पर 294, कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा केन्द्र पर 475, एम आर डी बालिका उच्च विद्यालय सीतामढ़ी केन्द्र पर 347 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे