असम के लोगो के एजुकेशन,एम्पावरमेंट,एम्पलायमेंट के लिए आगे आए सेन्टर अफ इन्फर्मेशन गाइडेंस इंडिया(CIGI)।

असम के लोगो के एजुकेशन, एमपावारमेन्ट,एम्प्लॉयमेन्ट के उपर काम करने के लिए आगे आए चेन्टर अफ इन्फर्मेशन गाइडेंस ईन्डिया (CIGI)। गुवाहाटी के केरल केफे मे बैठक सम्पन्न।

चाईजुर रहमान,असम: असम के लोगो की एजुकेशन, एमपावारमेन्ट, एम्प्लॉयमेन्ट के उपर काम करने के लिए आगे आए है चेन्टर अफ इन्फर्मेशन गाइडेंस ईन्डिया (CIGI) नामक एक संस्था। असम के मुसलमानो की बत्तर हालत पर चिन्ता जाहिर करते हुए CIGI ने गुवाहाटी के हातीगाॅव स्थित केरल केफे मे एक बैठक का आयोजन किया।

असम के कई जाने-माने लोक मौजूद रहे इस बैठक मे असम के मुसलमानो की शिक्षा, चिकित्सा, कर्मसंस्थान आदि मुद्दे पर चर्चा की गई। केरल के संस्था CIGI पिछले काफी अर्से से देश के कई जगह पर एजुकेशन, एमपावारमेन्ट, एम्प्लॉयमेन्ट के उपर काम कर रही है। बैठक के दौरान CIGI ASSAM का एक तदर्थ कमेटी गठन किया गया। एप्रिल के 27 तारीख को CIGI द्वारा एक बहुत महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित करने का भी फैसला लिया गया ।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity