आसाम:ईन्डजेनियाज मुस्लिम को जनजाति का मर्यादा देने के लिए,अनशन प्रर्दशन

आसाम के ईन्डजेनियाज मुस्लिम को जनजाती का मर्यादा देना,जनसंख्या,आर्थिक,सामाजिक और सांस्कृतिक अवस्था के उपर सेनसास करने की मांग।अल आसाम गरिया मरिया देशी जातीय परिषद का अनशन प्रदर्शन।

चाईजुर रहमान/मिल्लत टाइम्स,आसाम:आसाम के ईन्डजेनियाज मुस्लिम गरिया, मरिया और देशी सम्प्रदाय को जनजाती का मर्यादा देने की मांग समेत कुल सात मांगो को लेकर आसाम के जातीय संगठन अल आसाम गरिया, मरिया देशी जातीय परिषद ने आज पुरे आसाम मे अनशन प्रदर्शन किया। आसाम प्रदेश के जिला सदर और महकमा सदर मे आयोजित इस अनशन प्रदर्शन मे संगठन के बहुत सारे कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया। आसाम के ईन्डजेनियाज मुस्लिम गरिया, मरिया और देशी सम्प्रदाय के जनसंख्या, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अवस्था के उपर भारत सरकार को जल्द से जल्द एक सेनसास (जरीप) करने की भी मांग की है। वही विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा, निकाय, निगम मे दश प्रतिशत संरक्षण करना, गरिया उन्नयन परिषद कार्यकारी करना, देशी उन्नयन परिषद की घोषणा करना, ईन्डजेनियाज मुस्लिम को डि वोटर से मुक्त करना, वाकफ सम्पति बेदखल मुक्त करना और नागरिकता संशोधित बिल 2016 को बातिल करने की भी संगठन ने मांग की है।

गौरतलब है कि आसाम के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के भीतर गरिया, मरिया और देशी सम्प्रदाय आसाम के मुल निवासी है। पिछले काफी अर्से से यह ईन्डजेनियाज मुस्लिम सम्प्रदाय आसाम और भारत सरकार को अपने मांगे पुरा करने की गुहार लगा रहे है। लेकिन अभीतक सरकार ने कोई भी मांगे पुरा नही किये। पिछले लोकसभा चुनाव मे बीजेपी ने अपने निर्वाचनी ईस्ताहार मे गरिया, मरिया और देशी सम्प्रदाय के मांगे पुरा करने की आश्वासन दिया था। लेकिन अभीतक पुरा नही हुआ। अल आसाम गरिया मरिया देशी जातीय परिषद ने आज के अनशन प्रदर्शन के दौरान अपने मांगे पुरा न करने पर इससे भी ज्यादा प्रतिवादी कार्यक्रम करने का एलान किया है। आज के प्रदर्शन के अंत संगठन ने आसाम के मुख्यमन्त्री सर्बानन्द सोनोवाल को एक ज्ञापन भी भेजा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity