कोहली के शतक और धोनी के छक्के से जीता भारत,AUS के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर

मिल्लत टाइम्स,एडिलेड: मैन ऑफ द मैच कोहली की शतकीय पारी के बाद धोनी ने 54 गेंद में नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

जीत से गदगद कोहली ने की धोनी की तारीफ- बड़े शॉट का खिलाड़ी
भारतीय कप्तान विराट कोहली एडिलेड वनडे जीतकर बेहद खुश हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह (धोनी) अपने रंग में दिखे. ‘मैन ऑफ द मैच’ कोहली (104) की शतकीय पारी के बाद धोनी ने 54 गेंद में नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत से तीन मैचों की सीरीज को भारत 1-1 से बराबर करने में सफल रहा.

मंगलवार को कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें इस टीम का हिस्सा होना चाहिए, एमएस (धोनी) उस अंदाज में दिखे, जिसके लिए जाने जाते हैं. वह खेल की स्थिति का आकलन शानदार तरीके से करते हैं. वह मैच को आखिर तक ले जाते हैं, जहां सिर्फ वही जानते हैं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा हैं. वह अंतिम ओवरों में बड़े शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं.’

कोहली भारतीय टीम को 299 रनों के लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके, लेकिन धोनी और दिनेश कार्तिक (14 गेंद में 25 रन) ने 57 रनों की अटूट साझेदारी कर चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. उन्होंने कहा, ‘आप खुद को प्रोत्साहित करने के लिए छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देते हो और फिर लय हासिल कर लेते हो और मैं यहीं करने की कोशिश कर रहा था.’
https://twitter.com/ICC/status/1085145220566663168?s=19

विराट ने कहा, ‘ मेरे कपड़ों में पसीने के सफेद दाग लगे हैं. धोनी भी थक गए होंगे. फील्डिंग में 50 ओवरों तक खड़े रहने के बाद बल्लेबाजी करना मुश्किल था.’ भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अंतिम ओवरों में की गई गेंदबाजी की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें अंतिम ओवरों में रन बनाने से रोकना चाहते थे. जब मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) और शॉन (मार्श) बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें लगा कि वे मैच को हमसे दूर ले जाएंगे. दोनो को दो गेंद में आउट करना शानदार रहा. मुझे लगा इस विकेट पर 298 का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था.’

मार्श की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़े. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, ‘जब आप भारतीय टीम जैसी बल्लेबाजी इकाई के खिलाफ खेलते है तो आपको पता होता है कि लगातार अंतराल पर विकेट लेना जरूरी है और धोनी भी मैच हमसे दूर ले गए, भारत को इसका श्रेय जाता है, उन्होंने अच्छा खेल दिखाया.’

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity