साल 2018 में अब तक रिलीज हुईं 112 हिन्दी फिल्में,आखिरी बड़ी फिल्में होंगी जीरो और सिम्बा

बॉलीवुड डेस्क. 2018 फिल्मों के लिहाज से बॉलीवुड के लिए बेहतर रहा। हर महीने कोई न कोई 100 करोड़ी फिल्म रिलीज हुई। जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। कुल मिलाकर साल के 12 महीनों में कुल 112 हिन्दी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। सिर्फ जीरो और सिम्बा का इंतजार है। जो साल की बड़ी रिलीज के तौर पर देखी जा रही हैं।

साल 2018 की रिलीज मूवीज
जनवरी में आईं ये फिल्में
साल की शुरुअाती महीने में करीब 8 फिल्में रिलीज हुईं। जिनमें 1921, कलाकंदी, मुक्केबाज, माय बर्थडे सॉन्ग, वोदका डायरीज, निर्दोष, यूनियर लीडर और पद्मावत का नाम शामिल रहा।

फरवरी में रिलीज हुईं मूवीज
साल के दूसरे महीने में वो इंडिया का शेक्सपीयर, पैडमेन, लव पर स्क्वेयर फुट, अय्यारी, कुछ भीगे अल्फाज, जाने क्यूं दे यारों, सोनू के टीटू की स्वीटी, वेलकम टू न्यूयॉर्क रिलीज हुईं।

मार्च में रहा इनका जलवा
तीसरे महीने में अनुष्का शर्मा की परी, वीरे की वेडिंग, बिल्लू उस्ताद, हेट स्टोरी-4, दिल जंगली, 3 स्टोरीज, नोट पे चोट एट 8/11, रेड, राजा अब्रॉडिया, हिचकी, परेशान परिंदा, बा बा ब्लैकशिप, शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड, बागी 2 फिल्मों का जलवा बॉक्स ऑफिस पर रहा।

अप्रैल में आईं ये मूवीज
2018 का चौथा महीना ब्लैकमेल, मिसिंग, ऑक्टोबर, मर्करी, जू, बियॉन्ड द क्लाउड्स, नानू की जानू, दास देव, इश्क तेरा, अवर हीरोज के नाम रहा। हालांकि आईपीएल सीजन के कारण इस महीने में फिल्मों को उतने दर्शक नहीं मिले और न ही किसी बड़े स्टार की फिल्म रिलीज हुई।

मई में फिल्मों का अलग रंग
करीब 27 साल बाद साथ आए बिगबी और चिंटू जी की फिल्म 102 नॉट आउट सबसे पहले रिलीज हुई। इसके बाद ओमेर्टा, राजी, द पास्ट, होप और हम, फालूदा, भूतवाली लव स्टोरी, हाई जैक, खजूर पे अटके, परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण, वन नाइट आउट और बाइस्कोपवाला जैसी अलग-अलग अंदाज की फिल्में देखने मिलीं।

जून में हुई बम्पर कमाई
महीने की शुरुआत ही करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग से हुई। बाद में भावेश जोशी सुपरहीरो, फेमस, रेस 3 जयादा कमाल नहीं कर पाईं। हालांकि विवादों के कारण सुर्खियों में रही संजय दत्त की बायोपिक संजू ने कमाई के नए रिकॉर्ड्स बनाए।

जुलाई रिलीज मूवीज की लिस्ट
साल की तीसरी तिमाही के शुरुआती महीने में में सूरमा, व्हेन ओबामा लव्ड ओसामा, धड़क, एकता, साहेब बीवी और गैंग्स्टर 3, नवाबजादे जैसी फिल्में रिलीज हुईं। हालांकि इनका कोई खास जादू नहीं चला। धड़क से जरूर बॉलीवुड स्टार किड जाह्नवी ने डेब्यू किया।

अगस्त में आईं जानदार फिल्में
फन्ने खां से महीने की शुरुआत हुई। बाद में मुल्क, ब्रज मोहन अमर रहे, लक्ष्मी एंड टिकली बॉम्ब, कारवां, गोल्ड, सत्यमेव जयते, हैप्पी फिर भाग जाएगी, जीनियस, यमला पगला दीवाना फिर से और स्त्री ने लोगों को मल्टीप्लैक्सेस तक आने मजबूर कर दिया ।

सितम्बर रहा इन फिल्मों के नाम
जेपी दत्ता की फिल्म पलटन, लैला मजनूं, गली गुलियां, हल्का, मनमर्जियां, लव सोनिया, टर्निंग पॉइंट, बाजरा वर्सेस बर्गर, 22 डेज, मित्रों, बत्ती गुल मीटर चालू, मंटो, इश्केरिया, सुई धागा और पटाखा ने एक अलग ही अंदाज दिखाया।

अक्टूबर रहा अविश्वसनीय
सलमान के जीजा आयुष की फिल्म लवयात्री से मंथ शुरू हुआ। इसके बाद अंधाधुन, जलेबी, हेलीकॉप्टर ईला, माल रोड दिल्ली, फ्राय डे, तुम्बाड, नमस्ते इंग्लैंड, बधाई हो, बाजार, 5 वेडिंग्स, काशी इन सर्च ऑफ गंगा, दशहरा, द जर्नी ऑफ कर्मा जैसी फिल्में आईं। जिनमें बधाई हो उम्मीद से कहीं ज्यादा सफल रही।

नवम्बर ने किया निराश
नवम्बर में लुप्त, जैक एंड दिल, मौसम इकरार के दो पल प्यार के, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, मोहल्ला अस्सी, पिहू, होटल मिलन, भैयाजी सुपरहिट, राजमा चावल ने सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी। सबसे ज्यादा निराशा हाथ लगी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के कारण हालांकि ओपनिंग डे रिकॉर्ड बनाने में फिल्म कामयाब रही।

दिसम्बर में अब तक और आगे
दिसम्बर की शुरुआत केदारनाथ से हुई। अभी तक पीके लेले अ सेल्समैन रिलीज हो चुकी हैं। साल के आखिरी हफ्ते में जीरो 21 दिसम्बर और सिम्बा 28 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही हैं। देखने वाली बात होगी साल की आखिरी दो फिल्में क्या कमाल करती हैं और कितने रिकॉर्ड्स बनाती हैं।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity