नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नाम विज्ञापन किया है। जिसे लेकर वह चर्चा का विषय बन गए है। कुछ लोगों ने उनका Boycott करना शुरू कर दिया है, कहा है इस विज्ञापन के लिए माफी मांगे।
दऱअसल ऑन लाइन फूड डिलिवरी करने वाली जोमेटो कंपनी के इस विज्ञापन में रितिक रोशन कह रहे हैं कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगा ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ऋतिक रोशन के इस विज्ञापन को लेकर विरोध दर्ज कराया है। उज्जैन कलेक्टर ने भी इस मामले की जांच करने की बात कही है।
Hritik Roshan can say, "Thaali khane ka mann kiya, Ujjain mein hain toh Mahakaal se mangaa liya."
Aamir Khan will never say, "Thaali khane ka mann kiya, Ajmer mein hain toh Moinuddin Chisti se mangaa liya."#Boycott_Zomato #Zomato_Insults_Mahakal pic.twitter.com/HNltTaqTLJ
— Incognito (@Incognito_qfs) August 21, 2022
पुजारियों का कहना है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती। उन्होंने ऋतिक और कंपनी से इस मामले में माफी मांगने को कहा है। पुजारियों का कहना है कि यह थाली सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने के क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है। इस विज्ञापन से श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं। कंपनी ने अपने फायदे के लिए महाकाल मंदिर का नाम लिया है और भ्रम फैलाया है। इस पर कंपनी को पहले से ही विचार करना चाहिए था।
बता दें ऋतिक रोशन के इस विज्ञापन के कारण लोगों ने जोमेटो का भी Boycott करना शुरू कर दिया है। वहीं प्रसिद्ध मंदिर के दो पुजारियों ने शनिवार को जोमैटो से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दावा करते हुए ऐड को वापस लेने की मांग की थी। Zomato ने विवाद पर एक बयान जारी कर कहा कि वह ऐड वापस ले रहे हैं। कंपनी ने कहा, ‘हम अपनी ईमानदारी से माफी मांगते हैं, क्योंकि इसका इरादा कभी किसी की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।’