बुलंदशहर के इस प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के बजाय बच्चों से कराए जा रहे बर्तन साफ…

नई दिल्ली, यूपी में योगी सरकार इस बात का दावा करती है, वह स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए करोड़ो का खर्चा कर रही है। यहां के स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जाती है। लेकिन बुलंदशहर के प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ दूसरा ऐसा मामला सामने आया है, जहां बच्चों को पढ़ाने के बजाय काम करावाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें प्राइमरी स्कूल के बच्चे बर्तन साफ करते नजर आ रहे है। क्या यही है योगी सरकार की स्मार्ट शिक्षा, जो गरीब के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है।

इससे पहले भी बुलंदशहर के एक प्राइमरी स्कूल का मामला सामने आया था, जिसमें छोटो-छोटे बच्चे टॉयलेट साफ करते नजर आ रहे थे।  सोशल मीडिया पर छात्राओं का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें प्राइमरी स्कूल की छात्राएं टॉयलेट साफ करती नजर आ रही थी।

अब ताजा मामला सिकंदराबाद ब्लाक के पीर बियाबानी प्राइमरी स्कूल का है जहाँ बच्चो के हाथ में कॉपी किताबों की जगह बर्तन साफ करने के लिए जूना और शौचालय साफ करने के लिए बाल्टी पकड़ा दी गई।

वायरल वीडियो में स्कूल में पढ़ने आए छोटे-छोटे मासूम छात्र छात्रएं स्कूल में लगे सरकारी नल के नीचे जूना हाथ में लेकर मिडडे मील के बर्तन साफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बाल्टी में पानी भरकर बच्चे शौचालय साफ कर रहे है। हैरानी है कि स्कूल में मां-बाप बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते है, लेकिन उसके साथ ऐसा बर्ताव होना शर्म की बात है। योगी सरकार की स्मार्ट शिक्षा फेल होती नजर आ रही है।

 

 

 

 

 

SHARE