नई दिल्ली, पंजाब पुलिस ने बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार को दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तानाशाही मानसिकता का अनुसरण करने और पंजाब के पुलिस बल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पिछले महीने मोहाली में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस के अनुसार, बग्गा को पंजाब ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा। बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने कुछ समय पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर उनकी आलोचना की थी, जिसके बाद से अब तक उन्हें 5 बार नोटिस भेजा गया है।
जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया। वहीं पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को कुरुक्षेत्र के एक थाने में रखा गया है। हरियाणा पुलिस दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रही है। इस बीच गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह बग्गा को पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे।