नई दिल्ली: दक्षिणपंथी समूहों की धमकियों के कारण पिछले दो महीनों में कम से कम 12 शो रद्द होने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी (Standup Comedian Munawar Faruqui) ने आज संकेत दिया कि वह अब और शो नहीं कर सकते.आज भी बेंगलुरु में उनका एक निर्धारित शो बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) के हस्तक्षेप के बाद रद्द कर दिया गया. पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर की समस्या की हवाला देकर शो के आयोजकों से शो रद्द करने को कहा था.
इतना ही नहीं, पुलिस ने आयोजकों को लिखी चिट्ठी में फ़ारूक़ी को ‘विवादित शख्स’ भी करार दिया. इसी साल के शुरुआत में मध्य प्रदेश में एक शो में हिन्दू देवी देवताओं पर कथित टिप्पणी की वजह से फ़ारूक़ी को करीब महीने भर जेल में रहना पड़ा था. बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई हो सकी थी.
शो रद्द होने के बाद आज दोपहर एक ट्विटर पोस्ट में मुनव्वर फ़ारूक़ी ने कहा, “नफ़रत जीत गई, कलाकार हार गया. मेरा काम हो गया, अलविदा.. अन्याय.”
Nafrat jeet hai, Artist haar gaya.
Im done! Goodbye! INJUSTICE pic.twitter.com/la4xmaeQ0C— munawar faruqui (@munawar0018) November 28, 2021
अब मुनव्वर फ़ारूक़ी के समर्थन में मशहूर शायर व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी भी उतर आये है,इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मुनव्वर फारूक़ी के साथ शहर दर शहर जिस तरह की नफ़रत का प्रदर्शन किया जा रहा है वो शर्मनाक है, सड़कों पर खुलेआम दूसरे धर्म को गाली देने वाले जुलूसों को सुरक्षा देने वाली पुलिस एक हास्य कार्यक्रम को सुरक्षा नहीं दे सकती है।
संविधान दिवस का ढोंग फिर क्यूँ ?
#MunawarFaruqui
मुनव्वर फारूक़ी के साथ शहर दर शहर जिस तरह की नफ़रत का प्रदर्शन किया जा रहा है वो शर्मनाक है, सड़कों पर खुलेआम दूसरे धर्म को गाली देने वाले जुलूसों को सुरक्षा देने वाली पुलिस एक हास्य कार्यक्रम को सुरक्षा नहीं दे सकती है।
संविधान दिवस का ढोंग फिर क्यूँ ?#MunawarFaruqui— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) November 28, 2021
अब फ़ारूक़ी के समर्थन के बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी उतर आई है स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि”नफरत और कट्टरता की एक परियोजना हमेशा एक मुखर, तर्कसंगत, शिक्षित, आकर्षक, प्रतिभाशाली और मजाकिया ‘अन्य’ से नफरत करती है जो एक विषम जनता के साथ पहचान से परे जुड़ती है .. कोई गलती न करें मुनव्वर, उमर खालिद और ऐसे अन्य मुखर मुसलमान एक बहुत बड़ा खतरा हैं हिंदुत्व को..
A project of hate & bigotry twill always hate an articulate, rational, educated, charming, talented & funny ‘Other’ who connects beyond identity with a heterogeneous public.. make no mistake Munawwar, Umar Khalid & other such articulate Muslims are a huge threat to Hindutva.. https://t.co/lC3fcMHusE
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 28, 2021
वही स्वरा भास्कर ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह दिल दहला देने वाला और शर्मनाक है कि कैसे हमने एक समाज के रूप में बदमाशी और गैसलाइटिंग को सामान्य होने दिया है। आई एम सॉरी मुनव्वर”
https://twitter.com/ReallySwara/status/1464861183077273601?t=Gd0CTb7erRUKuQdmNg8m0g&s=19