RSS शाखा से निकले लोग विधानसभा में गंदी फिल्में देखते हैं : पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी

नई दिल्ली : जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आरएसएस के बारे में एक ऐसा बयान दिया है जिसपर जमकर हंगामा हो सकता है। उन्होंने आरएसएस पर तंज कस्ते हुए कहा कि संघ शाखा से निकले लोग विधानसभा सत्र में ‘ब्लू फिल्म’ देखते हैं। दरअसल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार ने कुमारस्वामी को आरएसएस की शाखा में आकर संघ की गतिविधियों के बारे में जानने का न्योता दिया था, जिस पर कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है।
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार की आलोचना करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, मुझे उनका (आरएसएस) समर्थन नहीं चाहिए। क्या हमने नहीं देखा कि संघ शाखा में क्या पढ़ाया जाता है? वहाँ से निकले लोग विधानसभा में कैसा व्यवहार करते हैं? विधानसभा के सत्र के दौरान ब्लू फिल्में देखना, क्या उन्हें (भाजपा) शाखा में नहीं सिखाया जाता है? कुमारस्वामी ने पूछा, क्या मुझे यह सब सीखने के लिए वहां (आरएसएस शाखा) जाने की जरूरत है?
पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने बिना किसी अनिश्चितता के कहा, मुझे उनकी शाखा नहीं चाहिए। मैंने गरीबों की शाखा से बहुत कुछ सीखा है। अब मुझे उनसे कुछ भी नहीं सीखन है। गौरतलब है कि 2012 में कर्नाटक विधानसभा सत्र के दौरान तीन मंत्री कथित तौर पर अश्लील वीडियो देखते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इसी घटना का जिक्र करते हुए कुमारस्वामी ने कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार पर पलटवार किया है ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com