कोरोना के समय अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाए : राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले प्रत्येक परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने की अपनी मांग दोहराई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना से मरने वालों की संख्या छिपाने और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने से परहेज कर रही है उन्होंने सरकार से पीड़ितों की पीड़ा को कम करने के लिए कदम उठाने की मांग की है ।

राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट में कहा, कांग्रेस पार्टी की दो माँग हैं-
1. कोविड मृतकों के सही आँकड़े बताए जायें।
2. अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाए।
सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा,
हरजाना मिलना चाहिए,उन्होंने #4LakhDenaHoga का इस्तेमाल किया

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com