मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को तत्काल निर्देश दें.
नई दिल्ली:(मिल्लत टाइम्स ) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि जुलाई में राज्य को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस समय राज्य में कोरोना वैक्सीन की केवल 998,810 डोज ही बची हैं, जो केवल 3 दिनों के लिए पर्याप्त है.