जोकीहाट मोब्लिंचिंग: इस्माईल के परिवार से मिलने पहुंची पापुलर फ्रंट और इमारत ए शरिया की टीम
विधायक शाहनवाज आलम ने दी आर्थिक मदद, जस्टिस फॉर इस्माईल हो रहा है ट्विटर पर ट्रेंड
अररिया मेराज खालिद ….जोकीहाट प्रखण्ड के चकई स्थित यादव टोला में शनिवार की शाम चोरी का आरोप लगा कर दहशतगर्दों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक इस्माइल महलगांव थाना क्षेत्र के बलुवा टप्पु टोला का निवासी था। मामले में पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उर्दू न्यूज़ पोर्टल मिल्लत टाइम्स पर यह खबर प्रकाशित होते ही जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और ट्विटर पर जस्टिस फॉर इस्माईल ट्रेंड करने लगा। इस्माइल की पत्नी बीबी मुसर्रत ने बताया कि वह यादव टोला दूध लाने गया था। पर लोगों ने उसे साजिश के तहत मार डाला।
मौके पर पहुंचे जोकीहाट विधायक शाहनवाज़ आलम ने पहूंच कर घटना की जानकारी ली और एसडीपीओ पुष्कर कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी और शीघ्र न्याय की मांग की शाहनवाज़ आलम और जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष इम्तियाज अनीस लड्डू ने परिवार की आर्थिक सहायता भी की। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इमारत ए शरिया ने क़ानूनी मदद की बात कही
चकाई पंचायत में शनिवार की शाम भीड़ की पिटाई से हुई मौत के मामले में ग्रामीणों का कहना है कि इसमाइल बिजली मिस्त्री है जिसे बिजली ठीक करने के बहाने बुलाया गया था। चकई पंचायत के वार्ड नम्बर 7 यादव टोला निवासी सस्ता नन्द, डोमर यादव, नीतीश,रूपेश,गवर्धन यादव, दिनेश यादव, मिंटू, गुड्डू, मिट्ठू, सहित अन्य लोगों ने बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी। इससे उनकी मौत हो गई। जोकीहाट थाना के थानेदार विकास कुमार आजाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पत्नी बीबी मुसर्रत व बहन रिहाना ने बताया कि इस्माइल प्रतिदिन यादव टोला दूध लाने जाता था। हर दिन की तरह वह शनिवार की रात को भी दूध लाने गया था। वह कह कर गया था कि बिजली ठीक करने के बाद दूध लेकर घर आएंगे। मगर चोरी का बहाना बनाकर उन लोगों ने साजिश के तहत मार डाला। उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।