पप्पू यादव ने दरभंगा में 200 बाढ़ पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की, पूरे शहर को बाढ़ प्रभावित इलाका घोषित करने की माँग की

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पप्पू यादव जी पूर्व से घोषित कार्यक्रम में आज दरभंगा के श्यामा रेसीडेंसी होटल पहुंचे जहां उन्होंने जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान के साथ एक प्रेस वार्ता किया, उन्होंने सीधे तौर पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 सालों में सिर्फ प्रचार प्रसार किया गया मगर थोड़ा ट्रिपल कोई काम नजर नहीं आता नीतीश जी अच्छे इंसान हो सकते हैं लेकिन अच्छे मुख्यमंत्री नहीं मेरी सरकार अगर आती है तो नियोजित नाम का कोई शब्द नहीं होगा शिक्षक हो या कोई भी विभाग सब में परमानेंट नौकरी का प्रावधान होगा और जो नियोजित पर काम कर रहे हैं उनको परमानेंट करने का सबसे पहले काम किया जाएगा,नीतीश जी शिक्षा में,स्वास्थ्य में,
कारोना महामारी में,बाढ़ में पूरे तौर पर विफल हैं, जिस विभाग का जो काम है और जिस विभाग में बहाली हुई है उसी विभाग में ही काम करना होगा उनसे कोई दूसरा काम नहीं लिया जाएगा,शिक्षक पढ़ने पढ़ाने के लिए बहाल किए गए हैं तो उनको सिर्फ बच्चों को पढ़ा कर बिहार के भविष्य के निर्माण के लिए प्रयोग किया जाएगा,उनसे कोई दूसरा काम करवा कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, सुशांत सिंह राजपूत पर मैंने तो डेढ़ महीना पहले ही कह दिया था नीतीश बाबू अब जाके हैं क्योंकि वोट की राजनीति उन्हें करनी आती है।

इस प्रेस वार्ता में युवा जिला अध्यक्ष चुनमुन यादव युवा कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह, पुतुल बिहारी,एडवोकेट सुनील कुमार, अकलियत जिला अध्यक्ष चांद हामिद, प्रदेश छात्र कार्यकारणी अध्यक्ष दीपक झा,मोहन यादव आदि मौजूद थे, प्रेस वार्ता के बाद जदयू,आरजेडी, आप,भाजपा को छोड़कर इन लोगों ने जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पप्पू यादव जी के समक्ष ले लिया जिसमें आमतौर पर ज्योति शुक्ला, भारती सिंह,सियाराम पासवान,अरविंद कुमार, विसंबर यादव,अरविंद कुमार,मोहम्मद आलम, अभिषेक कुमार,अविनाश कुमार,मुरारी कुमार यादव, अवधेश यादव,राम नरेश यादव,गौरव दत्ता,शंकर कुमार राय,दिनेश साह, ललित जी,सतीश प्रसाद, सदस्यता दिलाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव डीएमसीएच पहुंचे ज्ञात हो कि बीते दिनों ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था,उस बच्ची और उनके पूरे परिवार से मिले और उन्हें 25000/- की आर्थिक मदद किया और डॉक्टर बी एस प्रसाद से बात करते हुए भावुक हो गए और कहा कि इस बच्ची की ऑपरेशन में जो भी खर्च आएगा जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक दरभंगा इकाई उठाएगी,मगर इस बच्ची का जान किसी भी हाल में बचना चाहिए, उसके बाद दरभंगा के बाजीदपुर होते हुए रत्नों पट्टी बाइक पर सवार होकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे और बाढ़ ग्रस्त परिवारों को लगभग दो लाख रुपए (₹200000) की आर्थिक मदद 200 परिवारों के बीच में 500-500 की आर्थिक मदद दिया और नगर अध्यक्ष पप्पू सरदार से कहा कि यहां अभिलम्ब खाना और दवा जन अधिकार पार्टी की ओर से पहुंचाने का प्रबंध करें,फिर वहां के बाद बाईक की सवारी करते हुए ही आजमनगर के चतरिया पहुंचे और वहां के मोहल्ले वासियों से मुलाकात करने के बाद जिलाधिकारी महोदय से मोबाइल से बात करके निवेदन किया की पूरे शहर को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर देना चाहिए, बहुत बुरी स्थिति है शहरी इलाके में इसलिए इस पर कृपया ध्यान दें,

प्रेस विज्ञप्ति- डॉक्टर मुन्ना खान, जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक दरभंगा

SHARE