लुधियाना की एतिहासिक जामा मस्जिद से रमजान की समय सारणी जारी,24 को देखा जाएगा चांद
लुधियाना 21 अप्रैल ( मेराज़ आलम ब्यूरो) : आज यहां एतिहासिक जामा मस्जिद से पवित्र रमजान शरीफ के महीने को लेकर आदेश जारी करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में सभी मुसलमान रमजान के रोजे रखने के साथ-साथ तरावीह की नमाज अपने घरों में ही अदा करेंगे। शाही इमाम ने कहा कि प्रदेश की सभी मस्जिदों में कुराने पाक सुनाया जाएगा जिसमें मस्जिद के इमाम, मुअज्जिन (अज़ान देने वाले) के साथ साथ तीन सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सभी लोग अपने अपने घरों में ही तरावीह की नमाज पढ़ेंगे।
शाही इमाम ने बताया कि विश्व भर में चल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नेटवर्क तोडऩा हर एक इंसान का फर्ज है, इसी बीच आज यहां एतिहासिक जामा मस्जिद से पवित्र रमजान शरीफ में रखे जाने वाले रोजों को लेकर रोजा रखने और खोलने की समय सारणी भी जारी की गई जिसमें 25 अप्रैल से 25 मई तक की सेहरी और इफ्तार का समय प्रकाशित किया गया है।
शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि पवित्र रमजान शरीफ का चांद 24 अप्रैल की शाम को मगरिब की नमाज के बाद देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि चांद नजर आने की सूरत में 25 अप्रैल का पहला रोजा होगा, अगर 25 अप्रैल को चांद नजर नहीं आया तो 26 अप्रैल से पवित्र रमजान शरीफ का महीना शुरू होगा। मुस्तकीम ने बताया कि चांद देखने का ऐलान 24 अप्रैल को रुअते हिलाल कमेटी (चांद देखने वाली कमेटी) की अध्यक्षता करते हुए शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी करेंगे।
दर्से रमज़ान प्रोग्राम होगा शुरू
लुधियाना पवित्र रमजान शरीफ और लॉकडाऊन को देखते हुए रमजान कैसे गुजारे इबादत में कौन-कौन सी दुआएं पढ़ी जा सकती हैं इन सब बातों की रहनुमाई करने के लिए एतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना से 24 अप्रैल की रात 10 बजे से रोजाना दर्से रमजान प्रोग्राम ऑनलाइन शुरू किया जाएगा जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया पर लाइव प्रोग्राम चलेगा।
शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने बताया की दर्से रमजान में रोजाना कुरान शरीफ की तिलावत नाते रसूले पाक के बाद नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी संबोधन किया करेंगे। इस प्रोग्राम का रोजाना रात 10 से 11 बजे तक जामा मस्जिद के फेसबुक, यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी पवित्र रमज़ान शरीफ की समय सारणी जारी करते हुए।