3 मई तक बढ़ाया गया लाकडाउन,प्रधानमंत्री ने कहा सात बात पर चाहिए आपका साथ

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: नुकसान को टालने में सफल रहा है । कष्ट सहकर भारत को बचाया है । मैं जानता हूँ कि कितनी दिक्कते आई हैं । लेकिन आप देश के खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं । हमारे संविधान में we the people of india शक्ति की बात कही है यही तो है । बाबा साहब की जन्म जयंती के अवसर पर यह सच्ची श्रद्धांजलि है । बाबा साहब को नमन ।
साथियों यह देश के अलग अलग हिस्सों में अलग-अलग त्योहारों का समय है। अनेक राज्यों में नए वर्ष की शुरुआत हुई है। लाकडाउन के नियमों का जिस तरह पालन कर रहें है वह बहुत प्रेरक है।
साथियों आज पूरे विश्व कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है उससे हम सभी परिचित है। जब हमारे यहाँ एक भी केस नहीं था कोरोना प्रभावित आने वाले लोगों के लिए स्क्रीनिंग की गई थी । जब हमारे यहाँ 550 केस था तब हमने 21 दिन का लाकडाउन किया था । हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया। यह एक ऐसा संकट है जिसमें किसी देश की तुलना में सही नहीं है। लेकिन फिर भी अन्य देशों की तुलना में भारत बहुत संभली स्थिति में हैं ।

महीने भर पहले कई देश कोरोना संक्रमण के मामले में भारत के बराबर खड़े थे । पर वहां आज स्थिति अच्छी नहीं है । अगर हमने तेज फैसले न लिए होते आज स्थिति अच्छी नहीं होती । बीते दिनों के अनुभवों से हमने जो सीखा है वही रास्ता सही है । सोशल डिस्टेसेंसिग और लाकडाउन का ही रास्ता सही है । आर्थिक क़ीमत इसकी चुकानी पड़ी है । लेकिन भारतीयों के जान से ज्यादा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है । राज्य सरकारों ने भी बहुत अच्छा कार्य किया है ।
लेकिन कोरोना जिस तरह से फैल रहा है । उससे सरकारें और सतर्क हो गई है । समस्याएं कम कैसे हो इसके लिए निरंतर चर्चा किया गया है। सभी चाहते हैं कि लाकडाउन बढ़ाया जाए।

3 मई तक लाकडाउन बढाया गया है । इस दौरान हमें अनुशासन का पालन करना होगा। मेरी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कोरोना को किसी भी स्तर पर नए क्षेत्रों में नहीं फैलने देना है । कोरोना के नए मामले आते हैं तो यह हमारी चिंता होगी। हाटस्पाट पर सतर्कता रखना होगा । नए हाटस्पाट का बनाना हमारे लिए नए संकट पैदा करेगा । अगले एक सप्ताह तक के लिए कठोरता बढ़ाई गई । हर जगह को लाकडाउन में परखा जाएगा । इस दौरान मूल्यांकन किया जाएगा । जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे । वहां कुछ छूट दी जा सकती है । बाहर निकलने के बहुत सख्त होंगे । लाकडाउन के नियमों अगर टूटते हैं तो सारे अनुमति वापस ले लिए जाएंगे । मेरे देश वासियों सरकार की तरफ से कल एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी । 20 अप्रैल से जो छूट बढ़ेगा वह गरीबों को ध्यान में रखकर किया जाएगा ।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के माध्यम से सरकार ने हर संभव मदद किया है । रासन और दवाइयों का पर्याप्त भंडार है ।अब 220 से ज्यादा लैब बन चुके है । एक लाख से अधिक बेड है । 600 से अधिक अस्पताल कोविड के इलाज कर रहें हैं । इन सुविधाओं का बढ़ाया जा रहा है । मानव कल्याण के युवा वैज्ञानिक आगे आए । वैक्सीन बनाए । धैर्य बनाकर रखें कोरोना से जीतेंगे ।

सात बात पर आपका साथ चाहिए

1 अपने घर के बुजुर्गों का ध्यान रखें ।
2 लाकडाउन और सोशल डिस्टेसेंसिग का पालन करें ।घर में बने फेस कवर का उपयोग करें ।
3 इम्युनीटी बढ़ाए ।
4 आरोग्य सेतु बढ़ाए
5 जितना हो सके गरीबों की मदद करें ।
6 किसी को नौकरी से ना निकालें ।
7 कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें ।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity