मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को कोरोना संक्रमण को ले प्रशानिक अपील के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही रह कर ही सूरा फातेहा पढ़ा।वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए अपने पूर्वजों की इबादत एव दुवाओ हेतु कब्रिस्तान पर न जाकर घरों में ही दुवाएं की गई।पूरी रात मुस्लिम इबादत में मशगूल रहे साथ ही साथ कोरोना को लेकर पूरे देश के लिये भी दवाओं का क्रम जारी रहा। वही नगर के मस्जिदों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए तीन चार लोगों ने ही नमाज पढ़ी। कब्रिस्तान पर सन्नाटा पसरा रहा। शबे बारात को ले सीओ अभिनव कन्नौजिया, कोतवाली प्रभारी सचितानन्द यादव,उपनिरीक्षक सविंद्र राय मय फोर्स पूरे नगर क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर चक्रमण करते रहे।