मुख्यमंत्री गहलोत की अपील के बाद मुख्यमंत्री राहत कोष मे धन जमा हो रहा है।

अशफाक कायमखानी।
जयपुर।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के बाद दानदाताओं, संगठनों तथा संस्थानों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के लिए लगातार सहायता राशि प्राप्त हो रही है। मंगलवार तक कोविड-19 राहत कोष में कुल 147.72 करोड़ रूपये की राशि जमा हुई। संकट की घड़ी में सरकार का सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया हैं।

राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश श्री इन्द्रजीत महांति ने राजस्थान उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों की ओर से मंगलवार को कोविड-19 राहत कोष के लिए कुल 14 लाख 75 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक भेजा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से 1 करोड़ 2 लाख 22 हजार 22 रूपये का चेक मंगलवार को मुख्यमंत्री को भेंट किया गया। इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन आयुक्त रवि जैन, केएस मोटर्स के किशोर सिंह गहलोत सहित अन्य लोग उपस्थित थे। राजस्थान रॉयल्स ने भी राहत कोष में 25 लाख रूपए की सहायता दी है।

सोमेन्द्र शर्मा और अर्चना शर्मा नेे रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ सोशल फण्ड की ओर से 3 लाख रूपये, अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी ट्रस्ट, जयपुर की ओर से 1 लाख रूपये, बरकत नगर निवासी श्री चन्द्रकांत मित्तल की ओर से 51 हजार रूपये तथा स्वयं की ओर से 50 हजार रूपये सहित कुल 5 लाख 1 हजार रूपये के चेक भेंट किए। विधायक रामनारायण मीणा के साथ आई छोटी बालिका खनक ने 51 हजार रूपये का चेक कोविड राहत कोष में दिया।

कोरोना महामारी से प्रभावित गरीब लोगों की मदद के लिए जयपुर की छात्रा नव्या भंडारी ने स्कॉलरशिप के रूप में मिली 11 हजार रूपए की राशि कोविड-19 राहत कोष में जमा कराकर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। जरूरतमंदों की मदद करने की अपील से प्रभावित होकर तथा माता प्रीति भंडारी की प्रेरणा से, सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाली श्यामनगर द्वितीय निवासी विनय भंडारी की पुत्री मेधावी छात्रा नव्या ने छात्रवृत्ति की राशि राहत कोष में समर्पित की है।

कोविड-19 राहत कोष में जयश्री पेड़ीवाल इन्टरनेशनल स्कूल की ओर से जयश्री पेड़ीवाल ने 11 लाख रूपये, श्री बब्बू सेठ मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर की ओर से श्री जयप्रकाश ने 5 लाख रूपये, श्रम राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने 1 लाख रूपये और कुलदीप व्यास ने 51 हजार रूपये की सहायता राशि भेंट की है। महादेव भोमराजका ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने 1 लाख 11 हजार रूपये, कपिल ज्ञानपीठ जयपुर की ओर से 1 लाख 51 हजार रूपये, श्री गुजराती समाज जयपुर की ओर से सचिव कान्तीभाई टी. पटेल ने 51 हजार रूपये, कॉस्मो कॉलोनी विकास समिति, जयपुर के प्रतिनिधियों डी.सी. लीला, बी.के. पारीक, दौलत सिंघवी नेे 51-51 हजार रूपये की सहायता राशि भेंट की।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity