हमारी कोशिश है कोई भूख से न मरे- हम हैं भारत

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा देश लाॅक डाउन कर दिया गया है! ऐसे में गरीब, मजदूरों का रोजगार खत्म हो गया है! मजदूर काम छोड़ कर घरों में बैठे हैं, बहुत सारे लोगों को खाने के लिए कुछ भी नहीं है! उनके बच्चों का बुरा हाल है! हम हैं भारत ने ऐसे गरीब, मजदूर एवं मजबूर लोगों की भूख मिटाने के लिए उनके बीच फ़ूड पैकेट का वितरण कर रही है ताकि कोई बच्चा भूख से न तरपे!
हम सभी की यह जिम्मेदारी है के हमारे समाज में, हमारे जिले में और हमारे देश में कोई भी इंसान भूखा न रहे!
जाहिद अनवर
कोडिनेटर- हम हैं भारत, अररिया की ओर से फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है.

SHARE