राजस्थान की मस्जिदों मे चार लोगो से अधिक लोगो की जमात से नमाज नही होगी।

जुम्मे की विशेष नमाज भी अन्य नमाजो की तरह चार आदमियों तक सिमित होगी।

।अशफाक कायमखानी।जयपुर।
हालांकि चीन से कोराना वायरस की उठी चीनगारी से भारत को बचाने के लिये सरकार द्वारा धारा 144 लगाने व लाकडाऊन के आदेश जारी करने के समय से भी अधिकांश मस्जिद कमेटियों ने मस्जिद मे चार लोगो की जमात के साथ नमाज अदा करने व बाकी लोगो से घर पर नमाजे अदा करने की अपील करने पर अमल करना शुरू कर दिया गया था। लाकडाऊन करने के आदेश के बाद आने वाले जुमे की विशेष नमाज भी हर मस्जिद मे चार लोग जमात के साथ अदा करेगे बाकी सभी को प्रबंध कमेटियों व इमाम साहिबानो ने अपने अपने घर पर जोहर की नमाज अदा करने की अपील की है। इस तरह इतिहास मे कल के जुमा ऐसा होगा जब नमाजी मस्जिद मे जुमा की विशेष नमाज अदा नही कर पायेंगे।

कोराना वायरस से बचाव के लिये भीड़ के रुप मे एक जगह इकट्ठा नही होने व सोशल डिस्टेंस रखने के लिये मस्जिदों मे होने वाली पांच वक्त की जमात के रुप मे नमाज अदा करने के बजाय केवल मात्र चार लोगो के जमात के रुप मे नमाज अदा करने के फैसले को काफी उचित माना जा रहा है।

कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान की तमाम मस्जिद कमेटियों के अलावा धार्मिक विद्वानों व इमाम साहिबानो ने सभी से जुमा व दिन के सभी पांच वक्त की नमाज अपने अपने घरो पर ही अदा करने की अपील करके सोशल डिस्टेंस को बनाया है। कोराना से लड़कर भारत को बचाने के लिये उक्त तरह की पहल एक मील का पत्थर साबित होगी।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity