सर्वधर्म के लोगों के साथ मिलकर सी.ए.ए एन.पी.आर का विरोध जारी रखेंगे

लुधियाना में पंजाब भर के मुस्लिम प्रतिनिधियों की मीटिंग में शाही इमाम का एलान

लुधियाना, 15 मार्च (मेराज़ आलम ब्यूरो) : आज यहां एतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना में जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, होशियारपुर, मुकेरियां, नवांशहर, रोपड़, मोहाली, चंडीगढ़, पटियाला, नाभा, कोटकपूरा, बठिंडा, मोगा, मुक्तसर, मानसा समेत अन्य शहरों और कस्बों से बड़ी मस्जिदों के इमाम साहिबान, प्रधान व सामाजिक जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि पहुंचे। शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अध्यक्षता में हुई इस विशेष मीटिंग में फैसला लिया गया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून सी.ए.ए., एन.पी.आर व एन.आर.सी के खिलाफ रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। संबोधन करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने कहा कि हर मुसलमान पर लाजमि है कि वह अपने हम वतन हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, दलित भाइयों के साथ मिलकर इस काले कानून के खिलाफ विरोध जारी रखें। शाही इमाम ने कहा कि जो संप्रदायक ताक़ते देश में नफरत फैलाना चाहती है उनका जवाब मुहब्बत और एकता के साथ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एन.पी.आर का विरोध इस लिए जरूरी है क्योंकि केंद्र सरकार की नियत में खोट है सरकार एन.पी.आर को आधार बना कर एन.आर.सी लाकर करोड़ों भारत वासियों की नागरिकता से खिलवाड़ करना चाहती है।

शाही इमाम ने कहा कि पंजाब भर में जिस तरह सर्वधर्म के लोगों ने एक साथ केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ आवाज उठाई है वह देश भर के लोगों के लिए भाईचारे की जिंदा मिसाल है। उन्होंने कहा कि पंजाब भर में आंदोलन कर रहे लोग इस बात का भी ध्यान रखें की अगर प्रशासन में बैठे कुछ लोग संप्रदायकता फैलाना चाहते हैं तो उनके खिलाफ भी आवाज उठा कर राज्य सरकार को अग्वात करवाया जाए।
शाही इमाम ने कहा कि एन.पी.आर पर ग्रह मंत्री सफाई ना देकर कानून में बदलाव लाएं। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि देश का मैन स्ट्रीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अल्पसंख्यकों को डराना में लगा हुआ है जो कि शर्म की बात है, लेकिन वह समझ लें कि जिंदगी और मौत खुदा के इख्तयार में है, ऐसी हरकतें जनता को डरा नहीं सकती।
मीटिंग में फैसला किया गया की इस सप्ताह पंजाब भर में एक बार फिर से सर्वधर्म के लोगों के साथ हर शहर और कस्बों में एन.पी.आर के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे और हर जगह जिले में डिप्टी कमिश्नर द्वारा राष्ट्रपति साहिब के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

शाहीन बाग प्रदर्शन जारी, हजारों की संख्या में पहुंची महिलाऐं

लुधियाना आज 33वें दिन लुधियाना शाहीन बाग में केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे रोष प्रदर्शन में पंजाबी बाग से प्रधान अब्बास, परवेज़, हाजी मेहताब, शकील, मुफ्ती आरिफ, अनीस, साजिद, फुरकान, इमरान, अम्मार, गुलबहार, अशरफ, मास्टर अब्दुल रऊफ, नवाब, मेहरबान की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में महिलाऐं पहुंची। इस अवसर पर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी, एडवोकेट मुहम्मद सलीम, मौलाना मुहम्मद अजहर रोपड़, मौलाना अमानुल्लाह कपूरथला, कारी मुरसलीन, असमा खातून, मुस्तकीम करीमी ने भी संबोधन किया

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity