गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने लिए सी.ए.ए का मुद्दा उठाया-असमा अहरार
लुधियाना (मेराज़ आलम ब्यूरो) दाना मंडी में चल रहे शाहीन बाग प्रदर्शन के आज 32वें दिन तेज बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन जारी रखा इस अवसर पर संबोधित करते हुए मजलिस अहरार इस्लाम हिंद की सदस्य असमा खातून ने कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है तेजी के साथ अर्थव्यवस्था गिर रही है विकास के काम रुके हुए हैं बेरोजगारी बढ़ रही है असल मुद्दों से आंखें चुराने के लिए और जनता का ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ने सी.ए.ए एन.आर.सी और एन.पी.आर का मुद्दा उठाया है लेकिन वह यह क्यों भूल रहे हैं कि गरीब को जब भूख लगती है तो उसे एन.आर.सी सी.ए.ए नहीं दो वक्त की रोटी चाहिए जो आज मोदी सरकार उपलब्ध कराने में बुरी तरह नाकाम हो गई हैं।
असमा खातून ने कहा कि मौसम की तब्दीली आंदोलनों को रोक नहीं सकती यह हमारा हौसला बढ़ाती है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यू.पी सरकार और दिल्ली में भाजपा प्रशासित पुलिस ने जिस अंदाज के साथ आंदोलनकारियों पर अत्याचार किए हैं उससे भी यह आंदोलन नहीं रुक पाए,और इतिहास इस बात का साक्षी रहेगा कि केंद्र की सरकार ने सरकारी तंत्र के बल पर अपना एक कानून पास करवाने के लिए कितने बेकसूरों लोगों पर अत्याचार किए और कितने ही लोग घरों से बेघर हो गए, असमा खातून ने कहा कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सत्ता पक्ष की ही बातें कर रहा है मीडिया लोकतंत्र का एक स्तंभ है और खुदा का शुक्र मनाए कि सभी राज्यों के अखबार व राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने लोकतंत्र के स्तंभ की लाज रखी हुई है आज प्रदर्शनकारियों को प्रधान सूरज अंसारी, जमालुदीन अंसारी,अकील अहमद,कलीम अंसारी,मौलाना हबीब उर रहमान,तय्यब मास्टर,खालिद रजा,मुहम्मद हारून,मुहम्मद इकराम उल हक़ ने संबोधित किया