दिल्ली के शाहीनबाग की तरह भारत भर मे सेंकड़ो जगह बने शाहीनबाग की तर्ज पर सीकर के शाहीनबाग मे सीएए का विरोध।

महिलाओं ने दोपहर जाट बजार मे सीएए की प्रति जलाकर विरोध किया

अशफाक कायमखानी|सीकर।
सीएए-एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग की तरह राजस्थान के अनेक हिस्सों की तरह सीकर शहर के जाट बजार के नजदीक बने शाहीनबाग बाग मे पीछले एक सप्ताह से महिलाओं द्वारा अनिश्चितकालीन विरोध किया जा रहा है। उस विरोध के तहत आज महिलाओं ने शहर के मध्य स्थित जाट बजार मे सीएए की प्रति जलाकर विरोध किया गया। सीएए के प्रति जलाने के बाद महिलाएं फिर से शाहीनबाग जाकर धरने को जारी रखा।

सीकर के शाहीनबाग मे लगातार हर दिन महिलाओं की तादाद मे लगातार भारी वृद्धि होने से लगने लगा है शहर ही उमड़ आ रहा है। शाहीनबाग मे चल रहे विरोध का मंच का संचालन पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। हां एक तरफ महिलाओं के चल रहे उक्त विरोध मे पुरुषों का जमावड़ा भी रहता है।

सीकर स्थित शाहीनबाग मे सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा कुछ समाजवादी पार्टी, माकपा, बसपा सहित अनेक सेक्युलर राजनीतिक दल के नेता समर्थन व्यक्त करने आ चुके है। लेकिन जिले के कांग्रेस विधायक राजेन्द्र पारीक, विधायक व मंत्री गोविंद सिह डोटासरा, विधायक परशराम मोरदिया, विधायक विरेन्द्र सिंह, विधायक हाकम खान, विधायक दीपेन्द्र सिंह , विधायक सुरेश मोदी व कांग्रेस को समर्थन दे रहे महादेव सिंह नामक एक निर्दलीय विधायक का शाहीनबाग मे आकर समर्थन देने का हजारों महिलाओं को अभी तक इंतजार है।

हालांकि राजस्थान के अन्य हिस्सों के मुकाबले सीकर मे तीस साल पहले कायम ऐक्सीलेंस कालेज सहित अनेक गलर्स स्कूल/कालेज से हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम से तालीम पा चुकी व वर्तमान मे पा रही बेटीयो के कारण उक्त आंदोलन की शोभा अलग नजर आती है। हर मजहब व सोसीयल तंजीमो के सम्बंध महिलाओं के शामिल होने सीकर का शाहीनबाग अलग रुप ले चुका है। उक्त कांग्रेस विधायकों के अलावा वामपंथी पूर्व विधायक कामरेड अमरा राम व कामरेड पेमाराम का भी जाट बाजार के नजदीक स्थित शाहीनबाग की महिलाऐ इंतजार जारी है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity