अशफाक कायमखानी।जयपुर।
राजस्थान पुलिस सेवा से तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा के मुस्लिम अधिकारी बनने वालो मे अरशद अली खान का नाम आज आठवे IPS अधिकारी बनने वाले मे शामिल हो गया। खान के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बनने के आदेश आज जारी होने के बाद चारो तरफ खुशी का आलम नजर आ रहा है।
राजस्थान पुलिस सेवा से विभागीय तरक्की पाने वाले अरशद अली खान IPS से पहले तरक्की पाने वाले मुस्लिम अधिकारियों मे फिरोज अहमद साहब, लियाकत अली खान, मुराद अली अब्रा, निसार अहमद फारुकी, कुवंर सरवर खान, हबीब खा गौरान व हैदर अली जैदी भी है। इनमे लियाकत अली खा, मुराद अली अब्रा, निसार अहमद फारुकी व कुवंर सरवर खान आईजी पुलिस से व फिरोज अहमद सिंधी डीआईजी पुलिस से सेवानिवृत्त हुये है। एवं हैदर अली जैदी वर्तमान मे डीआईजी पुलिस है। हबीब खां गौरान पुलिस सेवा के अलावा राजस्थान लोकसेवा आयोग के चैयरमैन रहे है।
कुल मिलाकर यह है कि सीकर जिले के बेसवा गावं निवासी अरशद अली खान के तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बनने की खबर से राजस्थान मे खुशी का आलम नजर आ रहा है।