अशफाक कायमखानी।जयपुर। राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र बूलाकर सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास करने व उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाकर उसको चेलेंज करने के लिये एक एक करके राजस्थान के चार विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखने के बाद आखिरकार चोबीस जनवरी को राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र आहुत करना पड़ा है।
मुख्यमंत्री गहलोत को इस सम्बंध मे सर्वप्रथम पत्र लिखने वाले हालही मे बसपा छोड़कर कांग्रेस मे आये नगर विधायक वाजिब अली थे। अली के बाद विधायक जाहिदा, आमीन कागजी व लक्ष्मनगढ विधायक सफिया शामिल है। चारो विधायको मे से आमीन को छोड़कर बाकी तीनो मेव बेल्ट से आने वाले मेव जाती से तालूक रखने वाले विधायक है।
कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र चोबीस जनवरी को आहुत किया गया है। जिसमे राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जा सकता है।