राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में ढाका ने ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

विजेता टीम को ट्राफी देते ढाका विधायक फैसल रहमान एवं अन्य

राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में ढाका ने ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा 
स्वर्गीय मोतिउर्रहमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उमड़े क्रिकेट प्रेमी – पूर्व खिलाड़ियों , पत्रकारों सहित 103 लोगों को किया गया सम्मानित ।
खेल को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाना हमारा कर्तव्य – फैसल रहमान

विजेता टीम को ट्राफी देते ढाका विधायक फैसल रहमान एवं अन्य

मोतिहारी ( मिल्लत टाइम्स / फजलुल मोबीन)

विजयी क्रिकेट क्लब ढाका द्वारा आयोजित स्वर्गीय मोतिउर्रहमान मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ढाका ने मुजफ्फरपुर कि टीम को 18 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम किया। टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए विजयी क्रिकेट क्लब ढाका कि टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए। जीत के लिए मुजफ्फरपुर कि टीम को 170 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर कि टीम अंतिम ओवर तक 152 रन ही बना सकी। ढाका कि ओर से अशफाक अहमद 38 और जुल्फिकार ने 28 रन रनों का योगदान दिया।
मुजफ्फरपुर की तरफ से पप्पू कुमार ने तीन और आशीष और आलोक ने दो-दो विकेट लिए

170 रनों का  पीछा करती हुई 19.3 ओवर में  152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें हिमांशु ने 23 और पप्पू कुमार ने सर्वाधिक 57 रनों का योगदान दिया। ढाका के तरफ से राशिद इकबाल  और मुकेश ने तीन-तीन विकेट लिए और राजू यादव को दो सफलताएं मिली इस तरह  ढाका ने मुजफ्फरपुर को पराजित कर सेराज अनवर की कप्तानी में लगातार दूसरी बार विजेता बना

बताते चलें कि :   दूसरी पारी के 15 ओवर तक ढाका मैच को एकतरफा जीत रही थी, लेकिन वहीं मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी पप्पू कुमार ने धुंवाधार पारी खेलते हुए हैट्रिक छक्का लगाया और मैच को बेहद रोमांचक बना दिया । तभी रोमांचक मौके पर पप्पू कुमार उन्नीसवें ओवर में आउट हो गए जिसके बाद मुजफ्फर की टीम बिखर गई और मैच हार गई ।

मैन ऑफ द मैच मुज़फ़्फ़रपुर के खिलाड़ी पप्पू कुमार को तीन विकेट लेने और 57 रन बनाने के लिए दिया गया।
मैंने ऑफ द सीरीज  का पुरस्कार ढाका टीम के राजू यादव को दिया गया,बेस्ट बॉलर का पुरष्कार राजू यादव,बेस्ट कीपर का पुरष्कार अशफ़ाक़ अहमद को दिया गया।

मैन ऑफ द सीरीज राजू यादव

टूर्नामेंट के संरक्षक सह ढाका विधायक फैसल रहमान , मुख्य अतिथि के रूप में चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मी यादव। जिला किर्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम, राजद युवा जिला अध्यक्ष हामिद राजा राजू , ज़फ़र हबीबी ने विजेता टीम के कप्तान सेराज अनवर को ट्राफी के साथ 51 हजार रुपए भी दिए । जबकि उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपए दिए गए ।

उपविजेता को ट्राफी देते विधायक व अन्य

इस अवसर पर टूर्नामेंट के संरक्षक सह ढाका विधायक फैसल रहमान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का भरपूर हौसला बढ़ाया ।

भाषण देते फैसल रहमान

उन्होंने कहा: “हमें अपने काम के साथ साथ खेल को बढ़ावा देना चाहिए और इसे हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए।” अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि: खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और इलाका, राज्य और देश का नाम रौशन करना चाहिए।  उन्होंने अंत में कहा: मेरे पिता, जिनकी याद ये टूर्नामेंट में आयोजित की गई थी, एक खेल प्रेमी थे और हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते थे।  टूर्नामेंट के अंत में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें अतिथियों , विजय क्रिकेट क्लब ढाका के पूर्व खिलाड़ियों, टूर्नामेंट के सभी सदस्यों और पत्रकारों के साथ-साथ कमेंटेटर, स्कोरर, अंपायर के साथ साथ 103 लोगों को सम्मानित किया गया।  फाइनल मैच की अंपायरिंग टीपू सिंह और प्रदीप कुमार मुन्ना ने को  जबकि कमेंट्री अब्दुल रहमान और असलम ने कि । वहीं इस फाइनल मैच को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाने में हमजान अली शेख और कमेंटेटर लिटिल गुरु ने अहम भूमिका निभाई ।

खेल का आंनद लेते अतिथि गण

उक्त अवसर पर ढाका विधायक फैसल रहमान , मुख्य अतिथि के रूप में चिरैया विधायक लक्ष्मी यादव। जिला किर्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम, युवा जिला अध्यक्ष हामिद राजा , नूर आलम खां, राजद अध्यक्ष शम्स तबरेज, डाक्टर फहद रहमान ,

क्रिकेट प्रेमियों की उमड़ी भीड़

  हारून खान,संजय सिंह,सुरेंद्र सिंह,जारुन खान,एजाज आलम,भोला खान,समीम खान,इम्तेयाजुल हक़,कन्हैया जी,शाहिद खान,आज़म खान,आले खान,आज़म जूनियर,दानिश,मो० इश्तेयाक अंसारी,साहेब खान, ज़फ़र हबीबी , शमीम अंसारी , वक़ार खान , कमरुज्जोहा , कमरे आलम निर्दोष सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।

SHARE