नई दिल्ली :नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ अब देश में विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है। आम लोग सड़कों पर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोग खुलकर CAA और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं।
हर कोई जो CAA का विरोध कर रहा है वो ग़द्दार है
मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने लगातार कई ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, नया जुमला है कि हर कोई जो CAA का विरोध कर रहा है वो ग़द्दार है ।
अगर संविधान के लिए लड़ना, अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाना और सरकार का विरोध करना ग़द्दारी है तो मैं ग़द्दार ही सही लेकिन मेरी ग़द्दारी तुम्हारी मोदी-भक्ति से बड़ी देशभक्ति है।
देशद्रोही वो नहीं है जो सड़क पर हैं, देशद्रोही वो हैं जो सत्ता में हैं
उन्होंने आगे कहा- देशद्रोही वो नहीं है जो सड़क पर हैं, देशद्रोही वो हैं जो सत्ता में हैं। देश हमारे लोगों से और संविधान से है, सत्ताधारियों से नहीं। देश तब भी था जब मोदी/शाह नहीं थे और आगे भी रहेगा । लेकिन ये भाजपा का देशद्रोह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देशभक्ति भाजपा को साबित करनी है, हमें नहीं।
नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। भाजपा की मोदी सरकार पर आरोप है कि सरकार CAA और NRC के माध्यम से धर्म विशेष को टारगेट करने का काम कर रही है।