मुंबई : जब आपके अंदर जज़्बा हो कुछ करने का तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है और इसका बेहतरीन उदाहरण पेश किया है एक युवा अमान क़ासिम ने। अमान क़ासिम को मुंबई में उनके बेहतरीन कामों की वज़ह से यंगेस्ट अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अमान क़ासिम जो एक मोशन और ग्राफ़िक कंपनी Amaan Quasim motion pictures Pvt ltd के CEO के साथ युवा बिज़नेसमैन भी है।
अमान अब तक कई सफल इवेंट कर चुके है जिसमें जश्न-ए-इत्तिहाद, नोएडा लिटरेचर फेस्ट, वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण इवेन्ट्स शामिल है। इसके इलावा ये संजय कपूर, जैन इमाम, ज़रीन खान और रणदीप राय जैसे बॉलीवुड के कई बड़े नामों के साथ शूट भी कर चुके है।
अमान क़ासिम की एक फीचर फिल्म लव इन कानपुर सेंट्रल जल्द ही रिलीज़ होने वाली है इसके इलावा यह वेब सीरीज़ बना चुके है।