प्रदेश को निरोगी राजस्थान बनाने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में पॉलिसी बनाई जाएगी:डॉ रघु शर्मा

प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेगा, 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज की मिली स्वीकृति

।अशफाक कायमखानी। सीकर : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को निरोगी राजस्थान बनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पूरे देश के अन्दर अन्य राज्यों की तुलना में नम्बर वन की स्थिति में आएं और राईट टू हैल्थ के तहत प्रत्येक व्यक्ति को कानूनन चिकित्सा का अधिकार मिलें । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा सीकर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि आगामी बजट सत्र में राईट टू हैल्थ को कानूनन रूप देने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सदैव रूचि रही है, राजस्थान निरोगी राजस्थान बने और यहां पर चिकित्सा के क्षेत्र में पॉलिसी भी बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेगा तथा 30 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के 11 महिनों के कार्यकाल में 15 मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर की सीटे बढ़ाई जा रहीं है तथा मुख्य मंत्री निः शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना को सुदृृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिलावट खोरी के खिलाफ सख्त कानून बनाये जाने की तरफ हम आगे बढ़ रहे है और जो कानून बना हुआ है उसको अमल में लाया जा रहा है ताकी मिलावट खोर किसी भी सूरत में बच नहीं पायें उस पर कार्य किया जा रहा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में नशा मुक्ति के क्षेत्र में भी काम कर रहीं है। उन्होंने बताया कि आम आदमी को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सकों की भर्ती, नर्सिंग स्टाफ की भर्ती प्रकिया चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे है। डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है की राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity