अशफाक कायमखानी।जयपुर।
हालांकि भारत भर की तरह राजस्थान के मुस्लिम समुदाय को भी शैक्षणिक तौर पर अतिपिछड़े होने के तौर पर देखा जाता रहा है। लेकिन सालो पहले मोटेराव चोहान नामक राजपूत के पुत्रों द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उनसे पैदा होने वाली मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बीरादरी का शेक्षणिक तौर पर जरा ठीक ठाक होने के कारण इस बीरादरी के बेटे व बेटीयो का सरकारी व प्राईवेट सेक्टर की अच्छी नोकरीया पाने मे कामयाबी पाना अक्सर सूनने व देखने को मिलता रहता है। अभी कायमखानी बीरादरी के जालंधर एनआईटी पास आमिर सुवैल व आसिफ खान नामक दो युवको का करीब उन्नीस उन्नीस लाख के पेकेज पर गेट मे अच्छी रेंक आने पर  इण्डियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड मे चयनित होने से आने वाली युवा पीढी को आगे बढने का संदेश मिला है।
डीडवाना तहसील के अलखपुरा गावं के आसिफ खान व फतेहपुर तहसील के बलोद भाखरा गावं के आमिर सोहेल जिन्होंने NIT जालंधर से बी.टेक करने के बाद गेट परीक्षा मे 31 वी 59 वी रेंक हासिल करने के बाद भारत की नामी कम्पनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में चयन हुवा है। GATE में आमिर की 59 वी आसिफ की 31 वी रेक आल इण्डिया स्तर पर आना अच्छी बात बताई जा रही है।
शिक्षक महबूब अली खा के पूत्र आसिफ़ पुत्र ने अपनी पढ़ाई दसवीं में 90% व बारवीं मे पीसीएम मे 94 प्रतिशत अंक हासिल किये। उसके बाद IIT JEE की कोचिंग उन्होंने सीकर में करने के बाद जालंधर एनआईटी से बी.टेक किया।! आसिफ की तरह बलोद बाकरा के शिक्षक लियाकत अली के बेटे आमिर सुवेल ने भी जालंधर एनआईटी से बी.टेक किया है। एवं जेईई की कोचिंग भी सीकर से की थी। यानि दोनो के पिता शिक्षक व माता ग्रहणी है। एवं दोनो युवको ने जेईई की कोचिंग सीकर से व जालंधर एनआईटी से बी.टेक किया है।
 कुल मिलाकर यह है कि आसिफ व आमिर की उक्त कामयाबी से व्यक्तिगत उन दोनो युवको व उनके परिवारजनों का सम्मान सबकी नजर मे तो बढा ही है। लेकिन दोनो युवको की उपलब्धि से अनेक युवा सबक लेकर इंशाअल्लाह सबक लेकर कामयाबी पाकर बुलन्दियों को छूने की भरपूर कोशिश करेगे।
            















