साधु-संतों के पेंशन पर अखिलेश का वार कहा राम,सीता और रावण को भी पेंशन दे योगी सरकार

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:योगी सरकार के धार्मिक मुद्दों से जुड़े योजनाओं पर लगातार ध्यान देने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पलटवार साधु-संतों को पेंशन देने के फैसले पर तंज़ कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, हमने तो रामलीला के पात्रों को पेंशन देने की स्कीम शुरू की थी, सीएम योगी भी राम और सीता को पेंशन दें और राम-सीता से बचे तो रावण को भी पेंशन दें। अखिलेश ने इस दौरान पेंशन के बहाने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘साधु-संतों को कम से कम 20 हजार महीने पेंशन मिले और यश भारती और समाजवादी पेंशन भी शुरू हो जाए। रामायण पाठ और रामलीला वालों को भी पेंशन मिले।’ एसपी अध्यक्ष ने कहा कि नया भारत बनाने का काम नौजवान करेंगे जो सपना देखते हैं, संघर्ष करते हैं। सबसे शानदार युवाओं का संगठन समाजवादी पार्टी में है।

साधना सिंह पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक ने जो भाषा प्रयोग की वह कोई भी किसी के लिए नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले फ्रस्टेट होकर इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। अभी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा उनकी भाषा और गिरती जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाषा सिर्फ नीचे नेताओं को नहीं बल्कि बीजेपी के शीर्ष नेता की भी है। उन्होंने कहा कि पहले भी इन महिला विधायक ने एसपी के लिए ऐसी ही भाषा का प्रयोग किया था। वह गूगल से उनके उस बयान को निकालकर बीजेपी को भेजेंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज तक राजनीति में किसी ने इतना झूठ नहीं बोला जितना बीजेपी बोलती है। उनकी राजनीतिक भाषा और व्यवहार कैसा है जनता ने साढ़े चार साल में देख लिया है। हमें पता है कि जनता, किसान और व्यापारी तैयार है, जिन्हें बीजेपी ने धोखा दिया है। एसपी नेता ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को अब नए प्रधानमंत्री का इंतजार है। अगर बीजेपी के पास कोई नया पीएम हो तो बताएं। उनकी पार्टी से पीएम के उम्मीदवार पर अखिलेश बड़ी सफाई से सवाल टाल गए। अखिलेश ने कहा कि बैलट पेपर पर ठप्पा मारने को मिल जाए तो लोगों का गुस्सा निकल जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को हमेशा उलझाकर रखा है। ऐसी योजनाएं बनाईं जिसमें सब उलझे रहे। कांग्रेस ने एक गड्ढे के शौचालय बनाए तो बीजेपी दो गड्ढे के शौचालय बनवाने लगी। शौचालय के लिए गड्ढे बनवाए लेकिन पानी की बात किसी ने नहीं की। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने इतनी बड़ी इन्वेस्टर्स मीट कराई। कोई फायदा नहीं हुआ। इस मीट पर भी मंच पर वही लोग बैठे नजर आए जो हर जगह ऐसे मंच पर नजर आते हैं। इंवेस्टर्स मीट हुई पर इंवेस्टमेंट नहीं हुआ। उन्होंने योगी के ठोको नीति के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि योगी की ठोकी नीति यहां नहीं चली।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity