ईरान में आतंकी हमला: जैश अल-जुल्म ने ली जिम्मेदारी, 8 की मौत, 13 घायल

सिस्तान-बालूचिस्तान प्रांत में एक भीषण आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत और 13 अन्य घायल

मिल्लत टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क

तेहरान।
ईरान के अशांत सिस्तान-बालूचिस्तान प्रांत में एक भीषण आतंकी हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षा बलों का काफिला एक नियमित गश्त पर था। ईरानी अधिकारियों के अनुसार, यह हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था और इसका निशाना सुरक्षा बलों को बनाया गया।

इस हमले की जिम्मेदारी कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन जैश अल-जुल्म ने ली है। यह संगठन पहले जैश-अल-अदल के नाम से जाना जाता था और ईरान सरकार इसे पहले ही एक आतंकवादी संगठन घोषित कर चुकी है। संगठन लंबे समय से ईरान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में सक्रिय है और अक्सर बलूच समुदाय के नाम पर चरमपंथी गतिविधियों को अंजाम देता है।

सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने अचानक घात लगाकर हमला किया, जिसमें भारी गोलीबारी हुई और सुरक्षा बलों के वाहन को भी निशाना बनाया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हमले के बाद ईरानी सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com