अकाली कार्यकर्ताओं पर चली गोलियां, दल के प्रमुख सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला

नई दिल्ली: पंजाब के जलालाबाद में नगर काउंसिल के चुनाव से पहले ही तनावपूर्ण माहौल तैयार हो गया है. अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे नेता सुखबीर बादल पर हमला हो गया है. इस दौरान उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया .और साथ ही उपद्रवियों की तरफ से अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर गोली चलने की भी खबर है. इस घटना के बाद अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झगड़ा भी हुआ है.ईंट और पत्थर जैम कर चले।

जलालाबाद में आज नगर काउंसिल चुनाव के लिए अकाली दल के प्रत्याशी की नामांकन होना था . इस संबंध में अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल भी मौके पर पहुंचे थे. नामांकन के दौरान उन पर हमला हो गया.इस घटना पर अकाली दल ने कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े में पत्थरबाजी हुई और गोलियां भी चली हैं. खबर है कि तीन अकाली कार्यकर्ताओं को गोली लगी है.

भीड़ की तरफ से बादल की गाड़ी पर भी हमला किया गया . हालांकि, पथराव के वक्त सुखबीर बादल गाड़ी में मौजूद नहीं थे. उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया था. इस दौरान अकाली दल के दो सदस्य घायल हो गए हैं.अकाली दल ने कांग्रेस पर नामांकन पत्र भरने से रोकने का आरोप लगाया है. अकाली दल का कहना है कि कांग्रेस हमें नामांकन से रोकना चाहती थी. इसी के चलते यह हमला किया गया है.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com