बिहार में एक और नेता कोरोना पॉजिटिव, रघुवंश प्रसाद के बाद बीजेपी विधायक एम्स में भर्ती

मो नसीम अंसारी (मिल्लत टाइम्स, दरभंगा)

राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब भाजपा के एक विधायक भी इस महामारी के चपेट में आ गए हैं. दरभंगा के जाले से बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यही नहीं जाले से बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा के ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

राजधानी पटना में कोरोना बहुत तेजी से फ़ैल रहा है. आम आदमी से लेकर पुलिसकर्मी, नेता और डॉक्टर सभी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कुछ दिनों पहले राजद के दिग्गज नेता और राष्ट्रिय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनका इलाज एम्स में चल रहा है. वहीं अब एक और नेता इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि दरभंगा के जाले से बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यही नहीं जाले से बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा के ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जीवेश मिश्रा को जांच के बात एम्स रेफर कर दिया गया है. और अब वे एम्स में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किए जा रहे हैं.

विधायक और उनके ड्राइवर को दरभंगा से पटना एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है. इस बात की पुष्ठि दरभंगा सिविल सर्जन ने की है. बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग विधायक के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में लग गई है. बता दें जिस तरह से कोरोना का संक्रमण लगातार फ़ैल रहा है उससे आम नागरिक का पता नहीं लेकिन अब नेता भी असुरक्षित हैं.

गौरतलब है कोरोना से रविवार को बिहार में पांच मौतें हुई हैं.दो बेगूसराय, एक पटना, एक जहानाबाद और एक गया के मरीज की जान गई है. पटना एम्स में दिल्ली के पासपोर्ट ऑफिसर विनय कुमार और जक्कनपुर थाने के होमगर्द जवान बिंदा यादव की मौत हो गई है. 44 साल के विनय जहानाबाद के मखदूमपुर के शीमेला गांव के थे. वहीं 51 साल के बिंदा मसौढ़ी के खरजामा गांव के थे. पटना के पहले जवान की काेराेना से माैत हाे गई. विनय हार्ट पेशेंट थे और 13 जून को पटना एम्स में भर्ती हुए थे. 15 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बिंदा शुगर के मरीज थे और 10 जून को एम्स में भर्ती हुए थे..

SHARE