कोलकाता. सुपर साइक्लोन अम्फान बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब कोलकाता से टकराया। अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। इस दौरान, कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं पर 190 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। तूफान की वजह से बंगाल में दो लोगों की मौत हो गई। इससे पहले प्रशासन ने तटीय इलाकों से लोगों को निकाला। बंगाल में करीब 5 लाख और ओडिशा में 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।