राजस्थान:विधायक निधि कोष से 11.84 करोड़ रुपये की राशि की स्वकृति जारी।

अशफाक कायमखानी|जयपुर।
राज्य विधानसभा के सदस्यों (एमएलए) द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए विधायक स्थानीय विकास निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई गई राशि का संबंधित जिलों में उपयोग करने के लिए अभिशंषा देने के बाल इस शनिवार तक कुल 11.84 करोड़ रूपये की राशि के लिए स्वीकृति जारी कर संबंधित जिलों के कलक्टर के खातों में हस्तान्तरित कर दी गई है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष के कोविड-19 राहत कोष के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस राशि का उपयोग जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) द्वारा स्थानीय विधायक के विधानसभा क्षेत्र में महामारी से राहत एवं पुनर्वास संबंधी कार्यों के लिए संबंधित विधायक की अनुशंषा के अनुरूप किया जाएगा। फिलहाल अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, कोटा, पाली, टोंक और उदयपुर आदि 10 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों के लिए य राशि जारी की गई है।

मुख्य रूप से इस राशि का उपयोग कोरोना के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन के साथ-साथ रोगियों के लिए कवारंटाइन की व्यवस्था, आवश्यक उपकरणों, प्रयोगशाला जांच, वेंटिलेटर आदि खर्चों के लिए किया जा सकेगा। संबंधित विधानसभा क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर, दवा, राशन सामग्री अथवा भोजन पैकेट आदि के वितरण के लिए भी इस राशि का उपयोग किया जा सकेगा।

विधायक कोष से कोविड-19 राहत कोष को प्राप्त होने वाली 22 करोड़ रूपये की राशि का उपयोग संबंधित विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में करने के लिए अभिशंषा की है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity