मुख्यमंत्री से मिलकर उनको राहत कोष के लिये मंत्री बीडी कल्ला सहित अन्यो ने चैक भैंट किये।

अशफाक कायमखानी।जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर जाकर कोविड-19 राहत कोष के लिये ऊर्जा मंत्री श्री बीडी कल्ला ने 5 करोड़ 61 लाख रूपये के चैक भेंट किया। जिसमें 3 करोड़ 31 लाख 29 हजार रूपये का चैक राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड तथा 2 करोड़ 25 लाख रूपये का चैक राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन के वेतन के रूप में चैक दिये।

इसके अलावा एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से 1 करोड़ 50 लाख रूपये का चैक कंपनी के डायरेक्टर श दिनेश गोयल एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव मिश्रा ने भेंट किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने बताया कि उद्यमियों एवं भामाशाहों के सहयोग से एकत्र राशि से तैयार राशन सामग्री के 60 हजार किट दूदू एवं फागी उपखण्ड के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बांटे जाएंगे। इसी तरह नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा ने 11 लाख रूपये का चैक कोविड-19 राहत कोष के लिये मुख्यमंत्री को भेंट किया। इसके अतिरिक्त राजस्थान स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. विकास जैफ ने भी काउंसिल की ओर से 15 लाख रूपये का चैक सौंपा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity